तो क्या
सामंथा रुथ प्रभु
ने मिटा दी प्यार की हर निशानी
साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अदाकारा की ये तस्वीरें देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि अदाकारा ने बेहद चालाकी से अपने एक्स हसबैंड के नाम के टैटू को छुपाया है।
अदाकारा ने एक बार भी अपने एक्स हसबैंड के नाम के टैटू को नहीं फ्लॉन्ट किया। जिसे लेकर वो पहले काफी क्यूट पोज दिया करती थीं।
इस टैटू में सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की पहली फिल्म ये माया चेस्वा के इनीशियल्स लिखे हैं।
ये टैटू अदाकारा ने अपने पति नागा चैतन्य के साथ ही गुदवाए थे। इन तस्वीरों में अदाकारा ने कलाई के टैटू को भी छुपाया हुआ है।
साउथ फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु की ये तस्वीरें अदाकारा के पुराने दिनों की याद दिलाने लगी हैं।
दरअसल, इस टैटू की खासियत ही ये थी कि अदाकारा ने अपने पति के नाम का सिग्नेचर स्टाइल में टैटू गुदवाया था।