Black Section Separator
शनाया कपूर ने प्लाजो संग पहना ब्रालेट,
कई स्टार किड्स की तो किसी बड़े सेलिब्रिटी के जैसे ही बड़ी फैन है।
इन्ही स्टार किड्स में शनाया कपूर का नाम शामिल है।
शनाया कपूर अक्सर ही अपने लुक्स और फैशन सेंस के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
किसी पार्टी में उनकी स्टाइलिश आउटफिट तो कभी दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान शनाया कपूर के साड़ी लुक की तस्वीरे वायरल हो जाती हैं।
उन्होंने इंडियन आउटफिट को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। उनका ये लुक किसी फेस्टिव सीजन या शादी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।
शनाया कपूर ने ऑफ व्हाइट कलर का प्लाजो पहना हुआ है। शनाया ने प्लाजो को मॉडर्न टच देते हुए उसके साथ मैचिंग ब्रालेट कैरी किया है।
इस प्लाजो सेट में सफेद धागों से बारीक कढ़ाई की गई हैं।
उन्होंने अपने राॅयल और क्लासी लुक को पूरा करने के लिए बड़े गोल्डन ईयररिंग्स और मैचिंग मोजरी कैरी की हुई है।
शनाया ने अपने सिल्की बालों को खुला छोड़ा हुआ है और न्यूड शाइनी मेकअप से खुद को स्टाइल दिया है।