Pyar bhari Shayari images

pyar bhari shayari, love shayari sms, pyar bhari shayari in hindi for girlfriend, pyar bhari shayari image, romantic pyar bhari shayari, pyar bhari shayari hindi mai, pyar bhari shayari for husband, love shayari 2021
Romantic pyar bhari shayari in hindi

तेरे साये को दिल मे दबाये चलते हैं, तेरी याद को दिल मे छिपाए चलते हैं, जिस दिन उससे मुलाकात न हो, उस दिन सांसो के गुल मुरझाये चलते हैं। |
लगता है कुछ नसा तो आपकी बातों का है, लगता है कुछ नसा तो बरसातों का है, नसा चाहे कैसा भी हो लेकिन, मेरे दिल पर नसा तो सिर्फ तेरी मुलाकातों का है। |
इश्क करना आसान नही होता है, इसको पा लेना ही इसका काम नही होता है, इश्क का इम्तेहान तो इंतेज़ार होता है, और जब होता है तो नाम बदनाम होता है। |

आधी रात को सपना आ जाता है फिर सोना मुश्किल हो जाता है खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है… |
एक तमना थी जो अब हसरत बन गई, कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के… तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई। |
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही, तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा | |

हुस्न में नाज था नजाकत थी,
इश्क में अहसास था शराफत थी,
वो जमाने भी क्या जमाने थे,
प्यार करना भी एक इबादत थी।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता, रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में, और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता। |
मैंने कभी किसी को आज़माया नही, जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही, किसी को हमारी भी कमी महसूस हो, शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं। |

ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं, तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं, किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको, सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं। |
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें, साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें, आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज, धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें | |
नजर चाहती है दीदार करना, दिल चाहता है प्यार करना क्या बताये इस दिल का आलम नसीब मे लिखा हे इतजार करना। |

तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी, मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी, अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ, हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी। |
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं, तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते हैं, तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं, अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं। |
खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये, ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये, आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत, किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये। |

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे || |
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता || |
गुलाब के फूल को हम कमल बना देते, आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते, आप ही हम पर मरती नहीं… वरना आपके घर के सामने ताजमहल बना देते। |

आपकी चाहत हमारी कहानी है ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है हमारी मौत का तो पता नहीं पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है || |
उस नज़र की तरफ मत देखो जो तुम्हे देखना से इनकार करती है दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो जो आपका इंतज़ार करती है || |
उनकी यादो को प्यार करते है लाखो जनम उन पर निसार करते है अगर राह में मिले वो आपसे तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है |

प्यार क्या होता है हम नहीं जानते अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता ।। |
रात गयी तो तारे चले गऐ गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ हम जीत सकते थे कई बाज़िया बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ |
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना तो कभी मौत का इंतज़ार करते है वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है । |

वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को । |
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती कुछ यादों की कसक नहीं जाती कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती ।। |
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये ।। |

मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है जब जमाना ही पत्थर दिल है फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है |
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो । क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा |
इन दूरियों को जुदाई मत समझना इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना हर हाल में साथ देंगे आपका ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना ।। |