Famous Motivational Shayari
Motivational shayari In Hindi

Motivational in Hindi, Latest Inspirational Shayari, Inspirational Status & SMS, Inspirational Shayari Change Your Life, Best Inspirational Shayari For Success in Hindi, motivational shayri
हेलो दोस्तों , आपका स्वागत है आज की पोस्ट Motivational shayari में। जिस प्रकार motivational quotes or Inspirational quotes से हमे मनोबल हाई करने में मदद मिलती है उसी प्रकार से motivational shayari या inspirational shayari भी बहुत मददगार साबित होती है। केवल shayari शेयर करना उतना जायदा अच्छा नहीं होता जिसतना shayari images शेयर करना। क्योंकी फोटोज में कई बार वो बात भी कही जा सकती है जो की बोल के कहना शायद मुमकिन न हो। तो आइये शुरू करते है motivational shayari with HD images.
motivational shayari in hindi
वक्त बताता है कौन कब कितना अपना है बातें तो सभी अच्छी अच्छी कर लेते हैं |
अकेले ही तय करने होते है कुछ सफ़र जिन्दगी के हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते |

मुस्कुराहट झूठ भी हो सकती है, इन्सान को देखना नहीं समझना सीखो |
उजाले में तो मिल जायेगा कोई न कोई, तलाश उसकी करो जो अंधेरो में भी साथ दे |

मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर |
हसरतें पूरी न हो तो न सही, पर ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं |

बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो की बुरी बातें भूल जाएँ और उनकी अच्छी बातें तलाश करें |

दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है, वरना गैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी मांग लिया करते है |
यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर |
जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो जॉब करते हैं और जिन्हें अपने आप पे भरोसा होता है वह बिज़नेस करते हैं। |